अच्छे स्कूल में अपने बच्चे के एडमिशन के लिए ऐसे करें परेन्ट्स इंटरव्यू की तैयारी
पढ़ाई का स्तर समय के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है और सभी अभिभावक अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने की इच्छा रखते हैं। अच्छे स्कूल में एडमिशन के लिए बच्चों के साथ-साथ माता-पिता का इंटरव्यू भी होता है। कई बार आप अपने की तैयारी तो अच्छी करा देते हैं, लेकिन खुद इंटरव्यू को पास नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको स्कूल एडमिशन के लिए होने वाले इंटरव्यू की तैयारी के लिए टिप्स देंगे।
स्कूल के बारे में रिसर्च करके जाएं
जिस स्कूल के इंटरव्यू के लिए आप जा रहे हैं, उस स्कूल के बारे में आपको रिसर्च करके जाना चाहिए। आपको पढ़ना चाहिए कि उस स्कूल की रैंक क्या है और पिछले कुछ सालों में उसका रिजल्ट कैसा रहा है। अगर आप ये सभी चीजें पढ़कर जाएंगे तो आपको इससे संबंधित प्रश्न इंटरव्यूवर से पूछने की जरुरत नहीं होगी। इससे इंटरव्यूवर पर आपका इंप्रेशन बहुत अच्छा पड़ेगा।
अच्छे कपड़े पहनकर जाएं और अच्छा व्यवहार करें
किसी भी बच्चे के व्यवहार के बारे में आपको उसके माता-पिता से पता चलता है। अगर आप अच्छी तरह से किसी से बात करते हैं और अच्छी तरह से उसके साथ रहते हैं तो आपके बच्चे भी वही देखते और सीखते हैं। माता-पिता को देखकर उसके बच्चे के व्यवहार के बारे में अंदाजा लगाया जाता है। इसलिए इंटरव्यू के लिए जाते समय अच्छे कपड़े पहनें और अच्छा व्यवहार करें, जिससे कि आपका और आपके बच्चे का इंप्रेशन अच्छा पड़े।
शिक्षकों से सवाल करें
आपको स्कूल आदि को लेकर शिक्षक से सवाल करने चाहिए। आपको इंटरव्यूवर से अपने बच्चे की पढ़ाई और स्कूल के माहौल आदि के बारे में सवाल करने चाहिए। इससे इंटरव्यूवर को लगेगा कि आप बच्चे के एडमिशन और अच्छे भविष्य के लिए इच्छुक हैं।
इस तरह के सवालों के लिए रहें तैयार
इंटरव्यू में आपसे कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं। सबसे पहले आपसे आपकी शैक्षिक योग्यता यानी आप कितना पढ़ें हैं, ये पूछा जाएगा। इसके साथ ही साथ आपसे आपके बच्चे के बारे में सवाल पूछे जा सकते हैं। आपसे आपके बच्चे के व्यवहार के बारे में पूछा जा सकता है। आपसे आपके परिवार के बार में भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं। आपका बच्चा क्या खाता और क्या नहीं, इसके बारे में भी सवाल हो सकते हैं।