इन टिप्स के साथ अपनी इटंर्नशिप को जॉब में बदलें, बनाए अच्छा करियर
नौकरी करने से पहले ज्यादातर लोग इंटर्नशिप करते हैं। इंटर्नशिप करने से आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। कई कंपनियां इंटर्नशिप ऑफर करती हैं और फिर इंटर्न को बाद में एक परमानेंट इंप्लॉई के रुप में रख लिया जाता है। अपनी इंटर्नशिप को नौकरी में बदलना पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। इंटर्नशिप के बाद आपके काम के आधार पर आपको नौकरी ऑफर की जाती है। इंटर्नशिप को नौकरी में बदलने के लिए अपनाएं ये टिप्स।
अच्छा इम्प्रैशन बनाएं
सबसे पहले तो आपको अपनी इंटर्नशिप को एक नौकरी के तौर पर लेना चाहिए। जिस प्रकार नौकरी में अच्छा इम्प्रैशन बनाना जरुरी है और उसी प्रकार इंटर्नशिप में भी आपको अच्छा इम्प्रैशन बनाना जरुरी है। इंटर्नशिप के लिए भी आपको समय पर जाना चाहिए और काम को पूरी जिम्मेदारी से करना चाहिए। अच्छी तरह से कपड़े पहनकर जाएं। सबके साथ अच्छा व्यवहार करें। कोशिश करें कि अपने काम को समय पर पूरा करें और अच्छा इम्प्रैशन बनाएं रखें।
काम के प्रति रुचि बढाएं
इंटर्नशिप में भी आपको नई-नई चीजों को इनीशिएट लेने चाहिए। कभी काम के लिए पीछे नहीं हटें। आगे बढ़कर चीजों को लें और काम को अच्छा करने की कोशिश करें। इससे सामने वाले को आपकी लगन और काम के प्रति आपकी रुचि दिखेगी। उसको लगेगा कि आप काम के लिए कोई लापरवाही नहीं दे रहे हैं। समय के अनुसार काम नहीं करें। कभी-कभी आपको समय से ज्यादा भी काम करना पड़ सकता है।
कंपनी की ग्रोथ में रुचि लें
आपको अपनी कंपनी की ग्रोथ में रुचि लेनी चाहिए। चाहे आप उस प्रोजेक्ट में हों या नहीं, लेकिन आपको उस प्रोजेक्ट के बारे में रुचि रखनी चाहिए। हमेशा नई-नई चीजों के बारे में लोगों से पूछते रहें और कंपनी के बारे में रिसर्च करें।
हमेशा संपर्क बनाएं रखें
आपको ऑफिस वालों से संपर्क बनाए रखना चाहिए। आज के समय में अच्छी नौकरी के लिए अच्छे नेटवर्क की जरुरत होती है। अगर आपके संबंध आपके मैनेजर आदि से अच्छे हैं तो इससे आपको लाभ होता है। अगर आपकी इंटर्नशिप भी नौकरी में नहीं बदल पाती है तो आपको आगे आने वाले समय में काफी फायदा होता है। इसलिए हमेशा ऑफिस के लोगों के सात संपर्क में रहें।
अपने प्रदर्शन का विशलेषण करें
समय के साथ-साथ अपने प्रदर्शन का विशलेषण करते हैं और लोगों से अपने काम के प्रति फीडबैक लेते रहें। साथ ही आपको कंपनी में उपयोग होने वाली नई तकनीकी को सीखना चाहिए। जिससे आपके काम के प्रति आपकी रुचि के बारे में पता चलेगा।