तय तारीख पर ही होगी GATE 2022 परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने स्थगित करने से किया इनकार
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 महामारी के कारण GATE को स्थगित करने से इनकार कर दिया है। अब इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर द्वारा 5, 6, 12 और 13 फरवरी को आयोजित होने वाली यह परीक्षा तय समय पर होगी। इस परीक्षा के उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर परीक्षा टालने की मांग की थी।
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
GATE परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। नतीजे 17 मार्च को घोषित किए जाने की उम्मीद है।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने GATE के आयोजन को स्थगित किए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए कहा कि निर्धारित परीक्षा को स्थगित करने से अराजकता और अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न होगी और वह उन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती, जिन्होंने इस परीक्षा के लिए तैयारी की है। यह फैसला न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति विक्रमनाथ की खंडपीठ ने सुनाया।
याचिका में क्या कहा गया था?
याचिका में कोरोना और विभिन्न राज्यों में लगी कोविड-19 पाबंदियों के चलते परीक्षा पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की गई थी और कहा गया था कि 200 केन्द्रों पर नौ लाख छात्र परीक्षा देंगे, लेकिन अधिकारियों ने परीक्षा आयोजित करने के लिए कोविड-19 संबंधी कोई स्पष्ट दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं। सुप्रीम कोर्ट बुधवार को GATE परीक्षा टालने की मांग संबंधी इस याचिका पर शीघ्र सुनवाई के लिए राजी हो गई थी।
GATE परीक्षा रद्द कराने के लिए 23,000 उम्मीदवारों ने किए थे हस्ताक्षर
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 23,000 से अधिक उम्मीदवारों ने GATE परीक्षा को स्थगित करने की एक ऑनलाइन याचिका का समर्थन किया था। इसमें लिखा था, "IIT कानपुर की तरफ से किए गए अध्ययन समेत कई अध्ययनों का अनुमान है कि तीसरी लहर का चरम फरवरी की शुरूआत में आ सकता है और यह लहर अप्रैल तक समाप्त हो जाएगी। इसलिए कोरोना के चरम से GATE परीक्षाओं के मेल खाने की अधिक संभावना है।"
परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को कोविड-19 नियमों का करना होगा पालन
परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए IIT खड़गपुर ने निर्देश जारी कर कहा है कि बिना मास्क के छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। परीक्षा हॉल में उम्मीदवार की उपस्थिति के दौरान मास्क उचित स्थिति में होना चाहिए। उम्मीदवारों को कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा। अगर उम्मीदवार में बुखार या खांसी जैसे लक्षण दिखते हैं तो उसे परीक्षा हाल से अलग ले जाकर परीक्षा दिलाई जाएगी।
मॉक टेस्ट देकर करें GATE परीक्षा की तैयारी
GATE परीक्षा 2022 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार www.gate.iitkgp.ac.in पर लॉगिन करके पिछले वर्षों के पेपर्स से प्रैक्टिस कर सकते हैं। मॉक टेस्ट देने के लिए वेबसाइट के होम पर लिंक 'Click here to take a Mock Test for any GATE Paper of last year' पर जाकर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल लिखकर सबमिट करें। इसके बाद मॉक टेस्ट के प्रश्न सामने स्क्रीन पर आ जाएंगे।