उत्तर प्रदेश: LLB परीक्षा में शिक्षकों ने कराई छात्रों को नकल, रद्द हुई परीक्षा
LLB परीक्षा के दौरान मथुरा में दो बड़े डिग्री कॉलेजों में सामूहिक धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। जी हां कई बार परीक्षाओं में पेपर लीक होने के मानले सामने आते हैं, लेकिन इस बार परीक्षा में छात्रों द्वारा नकल करने का ममला सामने आया है और उसमें उनके शिक्षकों ने भी उनकी मदद की है। बता दें कि ये मामला आगरा विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों का है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
परीक्षा रद्द करने के लिए लिखा पत्र
जिला मजिस्ट्रेट सर्वजनम मिश्रा ने आगरा विश्वविद्यालय के VC को पत्र लिखकर इन दोनों कॉलेजों में आयोजित परीक्षाओं को रद्द करने के लिए कहा है। जनसत्ता की एक रिपोर्ट के अनुसार मथुरा के दो कॉलेजों में LLB परीक्षाएँ आयोजित हो रही थीं। बाबू शिवनाथ अग्रवाल PG कॉलेज या BSA कॉलेज प्रथम वर्ष की LLB परीक्षाएँ आयोजित कर रहा था, जबकि किशोरी रमन PG कॉलेज या KR डिग्री कॉलेज तीसरे वर्ष की LLB परीक्षाएँ आयोजित कर रहा था।
मंगलवार को रद्द की गई परीक्षा
डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय द्वारा निरीक्षण के दौरान BSA कॉलेज और KR डिग्री कॉलेज दोनों में भारी मात्रा में नकल सामग्री की खोज की गई। जबकि बड़ी मात्रा में BSA कॉलेज में क्लासरुम और वॉशरूम के बाहर नकल के लिए सामान मिला। वहीं KR डिग्री कॉलेज में क्लासरुम में खुली खिड़कियों के पीछे नकल के सामान की खोज की गई थी। बता दें कि उपाध्याय ने मंगलवार की LLB परीक्षा रद्द कर दी।
BSA कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा ये
BSA कॉलेज में इनविजिलेटिंग शिक्षकों को उन छात्रों की मदद करते देखा गया, जो परीक्षा के लिए उपस्थित थे। कॉलेज के शिक्षक LLB परीक्षा के लिए नकल सामग्री के संबंध में किसी भी प्रश्न का उत्तर देने में असमर्थ हैं। BSA कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुमन अग्रवाल ने कहा कि लगाए गए आरोप निराधार थे और LLB परीक्षा के दौरान कॉलेज में कोई सामूहिक नकल नहीं हुई थी।