SSC ने निकाली 1,600 पदों पर भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन
12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इसके तहत एलडीसी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 1,600 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल (9 मई) से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 8 जून तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 10 जून है।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा 2 चरणों में होगी। टीयर-1 में 4 भाग होंगे, प्रत्येक भाग में 25-25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। सवाल अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता से संबंधित होंगे। टीयर-1 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को टीयर-2 की परीक्षा देनी होगी। टीयर-2 के पहले खंड में 3 भाग होंगे और दूसरे खंड में स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट होगा। चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट टीयर-2 के आधार पर बनाई जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय जैसे विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए गणित और विज्ञान विषय में 12वीं और लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के लिए किसी भी विषय में 12वीं पास होना आवश्यक है। आवेदन के लिए आयु 18-27 साल के बीच होना चाहिए। SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल, OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10-15 साल की छूट मिलेगी।
कितना मिलेगा वेतन?
लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के पद चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 2 के अनुसार, 19,900 से 63,200 रुपये वेतन मिलेगा। डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A पद पर पे लेवल 4 के अनुसार, 25,500 से 81,100 रुपये और अन्य डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर पे लेवल 5 के अनुसार, 29,200 से 92,300 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। SSC की ओर से पद और कैटेगरी के अनुसार पदों की जानकारी से संबंधित अधिसूचना वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
क्या है आवेदन प्रक्रिया?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होमपेज पर नंबर, ईमेल आईडी दर्ज कर पंजीकरण करें। इसके बाद पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालकर दोबारा लॉग इन करें। होमपेज पर दी गई अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें और फिर जरूरी जानकारियां दर्ज कर आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन करने के लिए सामान्य, OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों 100 रुपये का शुल्क देना होगा। SC/ST/दिव्यांग वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवदेन शुल्क शून्य है।