Page Loader
SSC Recruitment 2020: विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें विवरण

SSC Recruitment 2020: विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें विवरण

Feb 22, 2020
12:06 pm

क्या है खबर?

सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने फेज 8 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। SSC Phase VIII भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

SSC Phase VIII भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च, 2020 है। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च, 2020 है। वहीं भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 10-12 जून, 2020 को किया जाएगा। बता दें कि SSC ने 1300 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी है। वहीं अनारक्षित वर्ग के किसी भी उम्मीदवारों को आवेदन फीस नहीं देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पद के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। ग्रेजुएशन स्तर के पदों के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो। 12वीं स्तर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास किया हो। वहीं 10वीं स्तर के पदों के लिए उम्मीदवारों ने 10वीं पास किया हो। सभी पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

सभी स्तर के पदों के लिए तीन अलग-अलग कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल एवेनस, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी भाषा से 50-50 नंबर के 25-25 प्रश्न होंगे। जिन प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का ही भर्ती के लिए चयन होगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। अब उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी आदि विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई जानकारी जरुर जांच लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना, करें आवेदन

भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या वे हमारे द्यारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी अधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।