SSC CHSL टियर 1 की परीक्षा कल से शुरू, इन दस्तावेजों के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) की टियर 1 परीक्षा कल (2 अगस्त) से शुरू होगी। परीक्षा 22 अगस्त तक चलेगी और इसमें लाखों की संख्या में उम्मीदवार भाग लेंगे। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में 12वीं पास योग्यता वाले पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
परीक्षा केंद्र में इन दस्तावेजों के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड ले जाना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसके बिना परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवारों को अपने साथ 2 नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाने होंगे। उम्मीदवारों को केंद्र में एक वैध और मूल फोटो आईडी प्रमाणपत्र भी लेकर जाना होगा। परीक्षार्थी पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, विश्वविद्यालय या स्कूल द्वारा जारी आईडी कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या पैन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज लेकर जा सकते हैं।
आधे घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र
SSC CHSL की परीक्षा 4 पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 11:15 से दोपहर 12:15 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक होगी। चौथी पाली की परीक्षा शाम 5:15 से 6:15 तक होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के कम से कम आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
आज ही देख आएं परीक्षा केंद्र
कई उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र उनके निवास स्थान से दूर होंगे। परीक्षा वाले दिन किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए आज ही परीक्षा केंद्र देख आएं। परीक्षा 4 पालियों में होगी। इसमें कई परीक्षार्थी शामिल होंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए घर से जल्दी निकलें। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, किसी प्रकार का कागज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ प्रवेश प्रतिबंधित है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां अपने क्षेत्र का नाम, पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें। इसके बाद शहर का चुनाव करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर रखें और सभी जरूरी दस्तावेजों को आज ही व्यवस्थित करके रख लें।