Page Loader
SSC CHSL Recruitment 2019: 12वीं पास वालों के लिए जल्द शुरू होगी बंपर भर्ती, जानें विवरण

SSC CHSL Recruitment 2019: 12वीं पास वालों के लिए जल्द शुरू होगी बंपर भर्ती, जानें विवरण

Nov 30, 2019
08:04 pm

क्या है खबर?

सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) 2019 के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया गया है। इस SSC CHSL परीक्षा के लिए माध्यम से LDC/JSA, DEO आदि पदों पर भर्ती की जाती है। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। SSC CHSL परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए आप ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक करें आवेदन

SSC CHSL परीक्षा 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 दिसंबर, 2019 से शुरू हो सकती है और आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2020 है। आधिकारिक अधिसूचना 03 दिसंबर, 2019 को जारी कर दी जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से लगभग तीन हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती होगी। हर साल एक बड़ी संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं। परीक्षा के बाद भी उम्मीदवारों को कई चरण की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी है। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों आवेदन फीस नहीं देनी होगी। आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको कुछ पात्रता को पूरा करना होगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। अब उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी आदि विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई जानकारी जरुर जांच लें।