इस राज्य में निकली शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
शिक्षक भर्ती का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। स्कूल एजुकेशन बोर्ड पंजाब ने ETT शिक्षक पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। SED Punjab Recruitment 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
इस तिथि कर करें आवेदन
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और अब इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 कर दिया है। SED पंजाब ने ETT शिक्षकों के 1664 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन फीस देनी होगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को 1,000 रुपये आवेदन फीस और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
कौन कर सकता है पात्रता?
आवेदन करने से पहले पदों के लिए मांगी गई पात्रता जरुर जांच लें। आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के लिए उम्मीदवार ने न्यूनतम 55% नंबर और SC/ST/OBC और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों 50% नंबर के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक किया हो और ETT ट्रेनिंग में दो साल का कोर्स किया हो। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरे गए विवरण को जांच लें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
यहां से करें आवेदन
पंजाब शिक्षक भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने कि लिए यहां क्लिक करें। यहां से आवेदन करें।