
फेक है SCCLCIL द्वारा 88,585 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें
क्या है खबर?
अगर आप भी SCCLCIL भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है।
अभी कुछ दिनों पहले साउथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (SCCLCIL) ने MTS सर्वेयर, अकाउंट कलर्क, अकाउंटेंट, जूनियर कलर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रो असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी, स्टेनोग्राफर हिंदी, सेक्रेटेरियट असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की थी।
लेकिन हाल ही में आ रही माडिया रिपोर्टस के अनुसार ये भर्ती फेक बताई जा रही है।
आइए जानें पूरी खबर।
जानकारी
नहीं है इस नाम की कोई सहायक कंपनी
HT की एक खबर के अनुसार साउथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड नाम की कोई सहायक कंपनी नहीं है।
साथ ही बताई जा रही आधिकारिक वेबसाइट www.scclcil.in भी एक्टिव नहीं है।
अधिसूचना के अनुसार SCCLCIL भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर, 2019 है।
कुल 88,585 पदों पर भर्तियों होनी है, जिसमें MTS सर्वेयर 20,390, अकाउंट कलर्क के 322, अकाउंटेंट के 140, जूनियर कलर्क के 382 के साथ-साथ अन्य कई पद हैं।
पात्रता
मांगी गई थी ये पात्रता
फर्जी भर्ती अधिसूचना प्रसारित होते ही धोखाधड़ी के बारे में कोल इंडिया लिमिटेड ने ट्वीट किया था।
बता दें कि सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग मांगी गई थी, लेकिन मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, ITI करने वाले आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
जारी हुई आधिकारिक अधिसूचना नीचे दी गई लिंक से देख सकते हैं।
शुल्क
आवेदन करने के लिए देनी है इतनी शुल्क
कोल इंडिया के जनसंपर्क अधिकारी एके सक्सेना ने लाइव हिंदुस्तान को यह भी बताया कि भर्ती के लिए जारी हुई सूचना फर्जी है और वे इस धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार होने वालों के शिकायत दर्ज करेंगे।
बता दें कि आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना था।
आधिकारिक अधिसूचना में उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने को कहा गया है।
जानकारी
यहां से देंखे जारी हुई अधिसूचना
अगर आप SCCLCIL द्वारा जारी की गई नकली आधिकारिक अधिसूचना देखना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।