SBI PO की मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मुख्य परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। PO के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर, 2021 से शुरू हुई थी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 अक्टूबर, 2021 तक का समय दिया गया था। ऐसे उम्मीदवार जो जनवरी और फरवरी, 2022 में आयोजित साक्षात्कार में उपस्थित हुए थे, वह SBI की वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
बता दें कि SBI में PO के पद पर चयन के तीन चरण हैं। सबसे पहले उम्मीदवार को प्रारंभिक यानि लिखित परीक्षा देनी होती है। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और फिर ग्रुप एक्सरसाइज के लिए बुलाया जाता है। अंत में मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों की प्रदर्शन के आधार पर उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है और फिर उनका चयन इन पदों पर किया जाता है।
SBI की तरफ से PO के कुल 2,056 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए 810 सीटें हैं, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए 540 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 200 सीटें, अनुसूचित वर्ग (SC) के लिए 300 सीटें और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 150 सीटें हैं। बैकलॉग में कुल 56 सीटों पर भर्तियां की जाएंगी।
PO मुख्य परीक्षा के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले SBI की अधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं। अब वेबसाइट के होम पेज पर 'Current Opening' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद 'RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS ADVERTISEMENT NO: CRPD/PO/2021-22/18' के लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार 'Result' के लिंक पर जाएं। यहां रिजल्ट का PDF फाइल खुल जाएगा। यहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर का मिलान कर अपने नतीजे देख सकते हैं।
बता दें कि SBI ने मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक भी जारी कर दिए हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 'मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक' लिंक पर क्लिक करना होगा और स्कोरकार्ड तक पहुंचने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।