LOADING...
SAIL Recruitment 2019: 10वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जानें कब से करें आवेदन

SAIL Recruitment 2019: 10वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जानें कब से करें आवेदन

Nov 19, 2019
07:08 pm

क्या है खबर?

नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) ने कार्यकारी और गैर-कार्यकारी कैडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो इस लेख से इसकी अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि पढ़ सकते हैं। आइए जानें विवरण।

तिथियां

ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि

SAIL भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 है। बता दें कि एग्जीक्यूटिव कैडर में मेडिकल ऑफिसर के 01 पद पर भर्ती होनी है। वहीं नॉन-एग्जीक्यूटिव कैडर के तहत खनन फोरमैन के 40, खनन मेट के 51, सर्वेयर के 09, ऑपरेटर-कम तकनीशियन के 17, अटेंडेंट-कम तकनीशियन के 20 और नर्सिंग सिस्टर के 10 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

जानकारी

देनी होगी इतनी आवेदन फीस

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगा। मेडिकल ऑफिसर के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग व EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और खनन मेट, अटेंडेंट-कम तकनीशियन के लिए 150 रुपये तथा बाकी पदों के लिए 250 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के लिए 65% नंबर से BDS करने वाले और एक साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने पात्र हैं। नर्सिंग सिस्टर के लिए B.Sc (नर्सिंग) वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं बाकी पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करें। मेडिकल ऑफिसर के लिए 30 साल से ऊपर वाले और बाकी सभी पदों के लिए 28 साल से ऊपर आयु वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते है। पात्रता की अधिक जानकारी अधिसूचना से पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबस पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि डालकर आवेदन करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले आपको अपने द्वारा भरी हुई जानकारी को जांच लेना चाहिए।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।