RRB NTPC Recruitment 2019: एक लाख से भी ज्यादा विभिन्न पदों पर होगी भर्तियां, जानें विवरण
रेलवे ने पिछले साल बंपर भर्ती की थी और ये सिलसिला इस साल भी बरकरार है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) इस साल जल्द ही 1 लाख 30 हज़ार नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) सहित अन्य पदों पर भर्ती करने जा रहा है। RRB भर्ती के लिए जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी कर देगा। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी जानकारी जैसे आवेदन तिथि आदि इस लेख से पढ़ सकते हैं।
इन कैटेगरी में होगी भर्ती
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिसूचना 23 फरवरी, 2019 से 1 मार्च, 2019 के बीच भारत सरकार के रोजगार समाचार पत्र में जारी हो सकती है। साथ ही जल्द ही रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस भर्ती की जानकारी उपलब्ध होगी। कुल 1 लाख 30 हजार भर्तियों में से 1 लाख भर्तियां लेवल-1 पदों के लिए और बाकी पैरामेडिकल स्टाफ, नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी और मंत्रालय आदि के लिए होंगी।
इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
NTPC के लिए 28 फरवरी, 2019 से आवेदन शुरू होंगे। पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आवेदन 4 मार्च, 2019 से शुरू होंगे। वहीं मंत्रालय और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए आवेदन 8 मार्च, 2019 से शुरू हो जाएंगे। लेवल-1 के लिए भी आवेदन मार्च से शुरू होंगे।
कैटेगरी के तहत इन पदों पर होगी भर्ती
NTPC कैटेगरी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शल कम टिकेट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, कॉमर्शल कम टिकट क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर और कॉमर्शल अप्रेंटिस की भर्ती होगी। पैरामेडिकल स्टाफ में ECG टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, लैब असिस्टेंट, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मसिस्ट और लैब सुप्रिटेंडेंट की भर्ती होगी। मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी में जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), स्टेनोग्राफर और चीफ लॉ असिस्टेंट की भर्ती होगी।
क्या है आवेदन शुल्क
आपको बता दें कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों को भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता आदि के लिए आधिकारिक अधिसूचना का इंतजार करना होगा।