RRB Group D Answer key: जारी हुई उत्तर कुंजी, 19 जनवरी तक ऐसे दर्ज करें आपत्ति

अगर आपने भी RRB GROUP D की परीक्षाएं दी थी तो आपको बता दें कि RRB GROUP D Answer Key जारी कर दी गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी जारी की है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी देख सकते हैं और साथ ही अगर उन्हें जारी उत्तर कुंजी में कोई आपत्ति है तो वो भी दर्ज करा सकते हैं। आइए जानें पूरी प्रक्रिया।
रेलवे बोर्ड ने 11 जनवरी को ही उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अब जब उत्तर कुंजी जारी हो गई है तो लगभग 15 दिन के अंदर रिजल्ट भी आ जाएंगे। किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर अगर आपको कोई आपत्ति हो तो आपके पास आपत्ति दर्ज कराने के लिए 6 दिन का समय है। उम्मीदवार 14 जनवरी से 19 जनवरी, 2019 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
अगर खबरों की मानें तो रेलवे भर्ती बोर्ड यानी कि RRB द्वारा 18 फरवरी, 2019 को या उससे पहले ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार नवीनतम अपडेट के लिए लगातार आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें।
आपको बता दें कि उठाई गई आपत्ति स्पष्ट होनी चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि आपत्तियां केवल अंग्रेजी भाषा में ही उठाई जा सकती हैं। ग्रुप डी उत्तर कुंजी 2019 के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। अब यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। दिए गए निर्देशों को पढ़ें। संबंधित प्रश्न के लिए आपत्ति उठाएँ। अब टिप्पणी दर्ज करें और अंत में आपत्ति दर्ज करें।
उम्मीदवारों को आपत्ति करने के लिए Rs. 50 प्रति प्रश्न का भुगतान करना होगा। भुगतान ऑनलाइन मोड द्वारा क्रेडिट कार्ड आदि का उपयोग करके किया जाएगा। यदि उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो फीस अभ्यर्थी को वापस कर दी जाएगी।
उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। अब उम्मीदवार अपने रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उन्हें वहां पर उत्तर कुंजी की लिंक नज़र आएगी। अब उस लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगइन करना होगा। अब आपकी उत्तर कुंजी आपके सामने होगी। हम सलाह देंगे कि आप उसे भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।