Page Loader
RPSC recruitment: स्कूल लेक्चरर के 102 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
RPSC recruitment: स्कूल लेक्चरर के 102 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

RPSC recruitment: स्कूल लेक्चरर के 102 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
May 16, 2022
01:13 pm

क्या है खबर?

शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान में सरकारी नौकरी करने का अच्छा अवसर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के 102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 14 जून है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी

हर विषय के लिए कितने पदों पर भर्ती होगी?

नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती पांच अलग-अलग विषयों के लिए होगी। इसके तहत हिंदी के 28, अंग्रेजी के 26, सामान्य व्याकरण के 25, साहित्य के 21 और व्याकरण के 2 पदों पर लेक्चरर की भर्ती होगी।

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

RPSC की तरफ से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक, लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक पास होना अनिवार्य है। वहीं उम्मीदवार का कम से कम 48 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) या शिक्षा शास्त्री पास होना भी अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास हिंदी लिखने के साथ-साथ राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

आयु

आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल के बीच होनी चाहिए है। हालांकि, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी। बता दें कि उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के आधार पर की जाएगी।

शुल्क

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

सामान्य वर्ग और राजस्थान के क्रीमीलेयर के अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 350 रुपये और राजस्थान के नॉन-क्रीमीलेयर के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग और जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, उन आवेदकों को 150 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें। अब आवेदन संख्या की मदद से लॉगिन करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें। आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।