रेलवे भर्ती बोर्ड ने RPF में 4,660 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सब इंस्पेक्टर (SI) और कांस्टेबल भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 4,660 पद भरे जाएंगे। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी और 14 मई को समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड की ओर से जल्द ही भर्ती की विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी।
जानिए पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कांस्टेबल के 4,208 पद और सब इंस्पेक्टर के 452 पद भरे जाएंगे। सभी पदों पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा। हालांकि, किस वर्ग के लिए कितनी सीटें आरक्षित की गई हैं, इसकी जानकारी संक्षिप्त अधिसूचना में नहीं दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक, ये भर्ती दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त नहीं है।
कौन कर सकता है आवेदन?
कांस्टेबल पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह सब इंस्पेक्टर पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना जरूरी है। कांस्टेबल पद के लिए 18 से 28 साल के युवा और सब इंस्पेक्टर पद के लिए 20 से 28 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जुलाई, 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक माप परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में किया जाएगा। अभी बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा का पैटर्न और आयोजन तारीख की जानकारी नहीं दी गई है। इस संबंध में अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। कांस्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये और सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
कैसे कर सकेंगे आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नए आवेदकों को जरूरी जानकारियों के साथ पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र की लिंक पर क्लिक कर सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करनी होगी। उम्मीदवारों को 10वीं/12वीं/स्नातक की अंकसूची, जाति प्रमाणपत्र, पहचानपत्र, हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन प्रति अपलोड करनी होगी। सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 500 रुपये और SC/ST/OBC/सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।