
जुलाई में होगा UPSEE 2020 का आयोजन, आज से कर सकते हैं आवेदन में सुधार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UP JEE) की नई तारीखों की घोषणा कर दी है।
परिषद द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार अब परीक्षा का आयोजन 19 और 25 जुलाई के बीच किया जाएगा। इससे पहले 27 अप्रैल को होने वाली परीक्षा को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।
UP JEE 2020 का पूरा शेड्यूल और जानकारी आप इस लेख से पढ़ सकते हैं।
शेड्यूल
यह है पूरा शेड्यूल
ग्रुप ए की परीक्षा 19 जुलाई को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। ग्रुप ई का आयोजन दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक होगा।
वहीं ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई की परीक्षा 25 जुलाई को 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और ग्रुप के-1, के-2, के-3, के-4, के-5, के-7, के-8 की दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक राज्य के प्रमुख जिलों में ऑनलाइन माध्यम से होगी।
सुधार
अभी कर सकते हैं आवेदन में सुधार
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी में ही शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई थी।
इसके साथ ही आवेदन में सुधार करने की प्रक्रिया 21 मई से शुरू हो गई है। अगर आपसे आवेदन में कोई गलती हो गई है तो आप 25 मई तक सुधार सकते हैं।
इसके माध्यम से प्रदेश के टॉप कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जता है। यह साल में एक बार होता है।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
UP JEE ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होता है। परीक्षा में 100 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। जिनको हल करने के लिए आपको पूरे तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक प्रश्न चार नंबर का होगा और गलत उत्तर देने पर आपका एक नंबर काटा जाएगा।
इसमें अच्छा स्कोर करने के लिए सही स्ट्रेटजी से तैयारी करनी होगी।
जानकारी
ऐसे देखें पूरा शेड्यूल और आवेदन में करें सुधार
परीक्षा का पूरा शेड्यूल और आवेदन में सुधार करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक कर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। पूरा शेड्यूल देखने और आवेदन में सुधार करने के लिए यहां टैप करें।