NVS Admission 2019: आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन
क्या है खबर?
अगर आप भी नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय में 11वीं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है।
नवोदय विद्यालय में खाली पड़ी सीटों पर प्रवेश के लिए आज से यानी 13 मई, 2019 से आवेदन शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून, 2019 है।
छात्र साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
पात्रता
क्या होनी चाहिए पात्रता
आप जिस राज्य और जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, आपने उसी राज्य और जिले के सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त किसी विद्यालय से शैक्षिक सत्र 2018-19 में 10वीं की परीक्षा पास की हो।
साथ ही छात्र की आयु 13 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
छात्रों को NCC, स्काउट ऐंड गाइड्स और स्पोर्ट्स एवं गेम्स के लिए अलग से वेटेज दिया जाएगा।
दाखिले की प्रक्रिया
ये है दाखिले की प्रक्रिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NVS में 11वीं में प्रवेश के लिए सभी वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
नवोदय विद्यालय में दाखिला छात्रों द्वारा 10वीं में प्राप्त नंबर और NVS समिति की दाखिले की शर्त के आधार पर होगा।
दाखिले के लिए सबसे पहले जिला स्तर पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और खाली सीटों के अनुसार छात्रों का चयन किया जाएगा।
इसके बाद राज्य स्तर की एक सामान्य मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले दाखिले के पोर्टल www.nvsadmissionclasseleven.in पर जाना होगा।
आवेदन तीन चरणों होगा।
सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए होमपेज पर Candidate to click here for Registration-Phase पर क्लिक करें।
अब नए पेज में मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
अब व्यक्तिगत विवरण दर्ज करके आवेदन करें।
आवेदन करने एक बाद भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरुर लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
आवेदन करने के लिए सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना से पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।