आज से शुरू हो सकती है GATE परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया, ये दस्तावेज हैं जरूरी
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc-बैंगलोर) आज (30 अगस्त) से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर सकता है। आधिकारिक वेबसाइट पर आज से पंजीकरण शुरू होने की जानकारी दी गई है। हालांकि, अभी पंजीकरण शुरू नहीं हुए हैं। पंजीकरण लिंक सक्रिय होने के बाद उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 29 सितंबर है। आइए पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानते हैं।
16 मार्च को जारी होगा परीक्षा परिणाम
GATE परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी को प्रत्येक दिन 2 पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। परीक्षा परिणाम 16 मार्च को जारी होगा और उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड 23 मार्च से 31 मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार 500 रुपये का शुल्क भुगतान कर 31 दिसंबर तक स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
कौन-से दस्तावेज हैं जरूरी?
आवेदन के लिए वैध फोटो पहचान दस्तावेज आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की स्कैन की गई कॉपी जरूरी है। उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर की स्कैन फोटो, जाति प्रमाणपत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, कक्षा 10 की मार्कशीट, वर्तमान और स्थायी पता प्रमाण, स्नातक की मार्कशीट जैसे दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि नाम और उम्र का सत्यापन 10वीं की मार्कशीट से किया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे पंजीकरण
GATE परीक्षा पंजीकरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां सबसे पहले अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करें। इसके बाद लॉग-इन करके आवेदन फॉर्म खोलें, इसमें सभी जरूरी जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें। विषय चुनाव और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सब्मिट करें। उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ 30 सितंबर से 13 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा।
कितना रहेगा शुल्क?
परीक्षा में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार और महिला उम्मीदवारों को 900 रुपये शुल्क देना होगा। 30 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच शुल्क भुगतान करने पर उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। इस सीमा में आवेदन करने पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2,300 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1,400 रुपये देना होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
GATE कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जो इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होती है। परीक्षा का स्कोर कार्ड 3 साल के लिए वैध रहता है। परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी करने का मौका भी मिलता है।