CAT के लिए पंजीकरण 2 अगस्त से करें, आवेदन शुल्क समेत जानिए जरुरी बातें
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ कल (2 अगस्त) से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए पंजीकरण शुरू करेगा। संस्थान ने 30 जुलाई को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। इसके अनुसार, परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र 2 अगस्त सुबह 10 बजे से पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया 13 सितंबर शाम 5 बजे तक चलेगी। CAT परीक्षा IIM संस्थान और विभिन्न बिजनेस स्कूलों के MBA पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होती है।
कौन ले सकता है परीक्षा में भाग?
CAT परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के लिए उत्तीर्ण अंक 45 प्रतिशत है। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने कोई पेशेवर CA या CS जैसी डिग्री हासिल की है, वे भी परीक्षा में भाग ले सकते हैं। स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा में भाग ले रहे उम्मीदवार भी परीक्षा दे सकते हैं।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
CAT परीक्षा में मौखिक योग्यता और पढ़ने की समझ, डाटा व्याख्या और तार्किक तर्क, मात्रात्मक क्षमता के 3 खंड होते हैं। ये परीक्षा ऑनलाइन मोड में होती है। इसमें कुल 66 सवाल पूछे जाते हैं। इन्हें हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलता है। प्रत्येक खंड को 40 मिनट में हल करना होता है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलते हैं और गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
कब होगी परीक्षा?
CAT परीक्षा 26 नवंबर को देशभर के 155 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 3 सत्रों में होगी। पहला सत्र सुबह 8:30 से 10:30 तक और दूसरा सत्र दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक चलेगा। तीसरे सत्र की परीक्षा शाम 4:30 से 6:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। CAT परीक्षा का परिणाम जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां अपना पंजीकरण करें। पंजीकरण फॉर्म में नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी जैसे विवरण दर्ज करें। पंजीकृत इमेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें और इसका उपयोग कर दोबारा लॉग इन करें। इसके बाद एप्लीकेशन टैब पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म खोलें। यहां आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक जानकारी, कार्यक्रम विवरण, परीक्षण शहर और संस्थान के नाम दर्ज करें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें।
इतना है आवेदन शुल्क
अनूसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 1,200 है जबकि अन्य वर्गों के लिए शुल्क 2,400 रुपये है। ये गैर वापसी योग्य शुल्क है। उम्मीदवार भले ही कई संस्थानों के लिए आवेदन करें, उन्हें शुल्क का भुगतान 1 बार ही करना होगा।