अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, 16 दिसंबर तक करें आवेदन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE, 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं और इन स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन होता है। इसमें भाग लेने के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 16 दिसंबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। रात 11:50 तक शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।
कौन कर सकता है आवेदन?
कक्षा 6 में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की आयु 10 से 12 साल के बीच होना चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च, 2024 के हिसाब से की जाएगी। उम्मीदवारों का 5वीं पास होना जरूरी है। कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आवेदक की आयु 31 मार्च, 2024 को 13 से 15 साल के बीच होना चाहिए। दोनों कक्षाओं के लिए महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती हैं।
कब होगी परीक्षा?
AISSEE परीक्षा 21 जनवरी, 2024 को देशभर के 186 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा पेन पेपर मोड पर आधारित होगी, इसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। कक्षा 6 की परीक्षा में 300 अंकों के 125 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, भाषा और बुद्धि से संबंधित होते हैं। कक्षा 9 की परीक्षा में 400 अंक के 150 सवाल पूछे जाते हैं, जो गणित, अंग्रेजी, इंटेलिजेंस, सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन पर आधारित होते हैं।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सभी जरूरी जानकारियों के साथ पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म खोलें। यहां मांगी गई शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और पूर्व सैन्य कर्मचारियों के बच्चों को 650 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 500 रुपये है।
सैनिक स्कूलों का एक परिचय
सैनिक स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालय हैं। इनमें छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी समेत दूसरी ट्रेनिंग अकादमी को ध्यान में रखते हुए अधिकारी पदों के लिए तैयार किया जाता है। इन स्कूलों में पढ़ाई के साथ खेल, घुड़सवारी, निशानेबाजी और मार्शल आर्ट्स आदि गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है। रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में 19 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दी है।