
बिहार में जूनियर इंजीनियर के 6,988 पदों पर सरकारी नौकरी निकली, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने 6,988 पदों पर भर्ती निकाली है।
इस भर्ती अभियान के तहत बिहार के अलग-अलग विभागों में जूनियर इंजीनियर पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई को शुरू होगी और उम्मीदवार 21 जून तक आवेदन कर सकेंगे।
कुल पदों में से 40 प्रतिशत बिहार और 60 प्रतिशत पद अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए हैं।
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए।
सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के महिला-पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 साल है।
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित हैं।
चयन प्रक्रिया
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर युवाओं का चयन लिखित परीक्षा और अनुभव के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के 75 प्रतिशत अंक और अनुभव के 25 प्रतिशत अंक रहेंगे। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के चरण होंगे।
कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा में 100 सवाल होते हैं। इसमें 80 प्रश्न कार्यक्षेत्र ज्ञान और 20 प्रश्न सामान्य अध्ययन के होंगे।
परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाएगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगी।
पद
किन विभागों में मिलेगी नियुक्ति और वेतन कितना मिलेगा?
भर्ती अभियान के तहत बिहार योजना और विकास विभाग में 1,298 पद, जल संसाधन विभाग में 2,552 पद, नगर विकास एवं आवास विभाग में 455, पथ निर्माण विभाग में 576, भवन निर्माण विभाग में 344, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 689 और लघु जन संसाधन विभाग में 362 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर 7 और ग्रेड पे 4,600 के अनुसार प्रतिमाह 9,300 से 34,800 रुपये वेतन मिलेगा।
आवेदन
क्या है आवेदन प्रक्रिया?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां नौकरी के विवरण, महत्वपूर्ण तिथि और पात्रता आवश्यकताएं देखें।
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में बुनियादी जानकारी, नौकरी से संबंधित डाटा, स्थान और अन्य दस्तावेज जमा करें।
सामान्य वर्ग, OBC और EWS के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है।
बिहार राज्य के SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों और बिहार की महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क देना होगा।