बिहार में वाहन चालकों के कई पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास युवा करें आवेदन
बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने विभिन्न विभागों में वाहन चालकों के 145 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके जरिए सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में रिक्तियां भरी जाएंगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (1 सितंबर) से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जानिए पद विवरण
145 में से कुल 62 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं। 14 पदों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को आरक्षण मिलेगा। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 26 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 2 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 41 पद आरक्षित हैं। 3 पद पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों के लिए आरक्षित हैं। कुल 35 प्रतिशत पदों पर महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। आवेदकों के पास वाहन चालक का वैध लाइसेंस होना भी आवश्यक है। उम्मीदवारों का स्वस्थ रहना और यातायात नियम, वाहन चालन की अच्छी जानकारी होना जरूरी है। आवेदन की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल है। अनारक्षित वर्ग की महिला और OBC वर्ग के महिला-पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 साल और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 साल है।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। पहले चरण की लिखित परीक्षा में रीजनिंग, गणित, सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स जैसे विषयों से 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे, इन्हें 2 घंटे में हल करना होगा। दूसरे चरण में वाहन की सामान्य जानकारी से संबंधित लिखित परीक्षा और दक्षता परीक्षा होगी। इसके बाद चयनित युवाओं की मेरिट सूची जारी होगी। उम्मीदवारों को पे-लेवल 2 के अनुसार वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां वाहन चालक भर्ती से संबंधित अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें और वेबसाइट पर पंजीकरण करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खोलें और सभी शैक्षिक, व्यक्तिगत जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें। इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। SC, ST वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है।