RBI ने सहायक प्रारंभिक परीक्षा के स्कोरकार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सहायक प्रारंभिक परीक्षा के स्कोरकार्ड सोमवार शाम को जारी कर दिए। RBI ने सहायक प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 21 अप्रैल, 2022 को ही जारी कर दिए थे, लेकिन तब स्कोरकार्ड नहीं जारी किए थे और इन्हें अब जारी किया गया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी से 8 मार्च, 2022 तक चली थी। इसके बाद RBI ने सहायक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 और 27 मार्च, 2022 को किया था। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए 28 अप्रैल, 2022 को मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 मई, 2022 को किया गया था।
RBI ने मुख्य परीक्षा के नतीजे अभी नहीं जारी किए हैं। मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) के लिए बुलाया जाएगा और फिर इसके बाद उम्मीदवारों का फाइनल चयन किया जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के माध्यम से कुल 950 पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ कोलकाता, मुंबई और पटना में स्थित RBI की शाखाओं में होगी।
स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइट www.opportunities.rbi.org.in पर जाएं। इसके बाद, 'Recruitment for the Post of Assistant - 2021 - Mark Sheet of Preliminary examination held on March 26-27, 2022' के लिंक पर क्लिक करें। अब, 'Click here for a display of marks' पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें। इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
RBI ने क्यूरेटर (1 पद), आर्किटेक्ट (1 पद) और फायर ऑफिसर (1 पद) के लिए 23 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और आवेदन की आखिरी तारीख 13 जून है। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई को किया जाएगा और इसके बाद सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसके लिए उम्मीदवार को दो घंटे का समय दिया जाएगा, जबकि 35 नंबर का इंटरव्यू होगा।