Page Loader
DU का यह कॉलेज करा रहा 30 घंटे का ऑनलाइन कोर्स, 12 जून तक करें आवेदन

DU का यह कॉलेज करा रहा 30 घंटे का ऑनलाइन कोर्स, 12 जून तक करें आवेदन

Jun 04, 2020
04:55 pm

क्या है खबर?

अगर आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं तो देश की टॉप यूनिर्सिटीज में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी आपको यह मौका दे रही है। इसका रामानुजन कॉलेज ऑनलाइन कोर्स करा रहा है। कॉलेज के कॉमर्स डिपार्टमेंट की एकाउंटिंग और फाइनेंस लैब द्वारा इसका संचालन किया जाएगा। इससे छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने में मदद मिलेगी। कोरोना वायरस के कारण बनी स्थिति को देखकर यह कोर्स शुरू किया गया है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

विवरण

रोजाना लगेगी चार घंटे की क्लास

यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू किया जा रहा यह 30 घंटे का रिसर्च और डाटा एनालॉसिस सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसमें 11 मॉड्यूल हैं। बता दें कि 15 जून से यह शुरू हो जाएगा। इसमें प्रतिदिन चार घंटे की ऑनलाइन क्लास होगी। कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस का भुगतान भी करना होगा। मैनेजमेंट, सोशल साइंस, इकोनॉमिक्स और कॉर्मस में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट इसके लिए योग्य हैं।

रजिस्ट्रेशन

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

DU के कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। उसके बाद किसी भी माध्यम में आवेदन फीस जमा करें। अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें और सबमिट करने से पहले एक बार सारी जानकारी को जांच लें। ध्यान रखें कि इस कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून है।

अन्य कोर्स

IGNOU और IIT मद्रास करा रहा ये अन्य कोर्स

DU के साथ-साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) भी कई ऑनलाइन कोर्सेस करा है। छात्र घर बैठे-बैठे IIT मद्रास द्वारा जुलाई से लेकर दिसंबर तक कराए जा रहे 400 ऑनलाइन कोर्सेस कर सकते हैं। वहीं IGNOU ई-विद्या भारती प्लेटफॉर्म पर 10 नए ऑनलाइन कोर्सेस करा रहा है। साथ ही आप SWAYAM पर कराए जा रहे कई कोर्सेस का लाभ भी उठा सकते हैं।

जानकारी

यहां से देखे जारी नोटिस

DU के ऑनलाइन कोर्स की जानकारी एक आधिकारिक नोटिस जारी कर दी गई है। अगर आप इससे संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर टैप करें। आधिकारिक नोटिस के लिए यहां टैप करें।