राजस्थान में ANM और GNM के 3,600 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अहम खबर है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत सहायक नर्स और मिडवाइफ (ANM) और जनरल नर्स और मिडवाइफ (GNM) के 3,600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (10 जुलाई) से शुरू हो गई है।
उम्मीदवार 8 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।
पद
पदों का विवरण
RSMSSB के भर्ती अभियान के जरिए कुल 3,646 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें ANM के कुल 2,058 पद हैं, इनमें से 193 सीटें आदिवासी उप योजना क्षेत्रों (TSP) के लिए हैं और 1,865 पद गैर TSP क्षेत्रों के लिए हैं।
GNM के लिए कुल 1,588 रिक्तियां हैं, इनमें से 188 सीटें TSP क्षेत्रों के लिए और 1,400 सीटें गैर TSP क्षेत्रों के लिए हैं।
दोनों भर्तियों में आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
आवेदन
कौन कर सकता है आवेदन?
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, ANM पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ ANM या स्वास्थ्यकर्ता का कोर्स किया होना जरूरी है। इसके साथ ही राज्य नर्सिंग काउंसिल (RNC) से B ग्रेड नर्स के तौर पर पंजीकृत होना अनिवार्य है।
GNM पद के लिए राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से GNM कोर्स या इसके समकक्ष योग्यता वाले और RNC में पंजीकृत उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
शैक्षिक योग्यता आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व तक अर्जित करना अनिवार्य है।
आयु सीमाा
क्या है आयु सीमा?
दोनों पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित है।
आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के पुरुष अभ्यर्थियों को आयु में 5 साल और महिला अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट मिलेगी, विधवा महिलाओं के लिए कोई आयु सीमा नहीं रहेगी।
चयन
कैसे होगा चयन और कितना मिलेगा वेतन?
GNM और ANM पदों के लिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय सवाल होंगे।
प्रश्नपत्र में प्रश्नों की संख्या 100 रहेगी। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा।
परीक्षा में पद से संबंधित विषयों से 55 अंक के सवाल होंगे। अन्य सवाल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान के सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से होंगे।
GNM पद पर उम्मीदवारों को 18,900 रुपये प्रतिमाह और ANM पद पर 13,150 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
आवेदन
इतना है आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जारी अधिसूचना में दिशा निर्देश पढ़ें।
आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव और संपर्क विवरण दर्ज कर सब्मिट करें।
दोनों पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और SC, ST, OBC और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये देने होंगे।