राजस्थान में महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों के 50,000 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन आज से शुरू
क्या है खबर?
राजस्थान में महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों के 50,000 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है।
राजस्थान सरकार के शांति और अहिंसा विभाग द्वारा ये नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (16 अगस्त) से शुरू हो गई है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 29 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले जून में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की चयन प्रक्रिया और नियमों के प्रस्ताव के मंजूरी दी थी।
योग्यता
कौन कर सकेगा आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए युवाओं का 12वीं पास होना अनिवार्य है।
स्काउट गाइड, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) में शामिल युवा, महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के प्रमाणपत्र धारक युवा, सुरक्षा सखी मित्र और पूर्व बजट घोषणा में चयनित प्रेरकों, स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 50 साल है। महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों का कार्यकाल 1 साल रहेगा।
चयन
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार समिति द्वारा किया जाएगा।
प्रत्येक जिले में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चयन प्रक्रिया के नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे।
उपखंड स्तर पर चयन के लिए उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा।
जिला स्तर पर चयन के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित होगी।
समिति के सदस्य प्राप्त हुए आवेदनों में से युवाओं का चयन करेंगे और चयनित युवाओं की सूची शांति और अहिंसा निदेशालय को भेजेंगे।
वेतन
कितना मिलेगा वेतन?
चयनित युवाओं को गांधी दर्शन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड स्तर पर नियुक्त किया जाएगा।
ये प्रेरक महात्मा गांधी के आदर्शों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे और महात्मा गांधी पुस्तकालय, संविधान केंद्रों का संचालन भी करेंगे।
प्रेरकों की उपस्थिति, मॉनिटरिंग, भुगतान की प्रक्रिया सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी।
प्रेरकों को प्रतिमाह 4,500 रुपये का मानदेय मिलेगा।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां अप्लाई लिंक पर क्लिक कर अधिसूचना को पढ़ें। सभी दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म खोलें।
यहां सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियों को सावधानी से भरें।
आवेदन के लिए 12वीं की मार्कशीट, NCC का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।