राजस्थान में 430 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन
राजस्थान के कृषि विभाग में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कृषि पर्यवेक्षकों के 430 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 385 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं और 45 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (15 जुलाई) से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 13 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आइए भर्ती के लिए जरूरी योग्यता मापदंड जानते हैं।
पदों का विवरण
राजस्थान के गैर अनुसूचित क्षेत्र में 142 पद सामान्य वर्ग के लिए, 59 पद अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए, 45 पद अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 96, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 38 पद और बारां जिले की सहरिया जनजाति के लिए 1 पद आरक्षित हैं। अनुसूचित क्षेत्र में 23 पद सामान्य वर्ग के लिए, 2 पद SC वर्ग के लिए, 20 पद ST वर्ग के लिए हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास कृषि विषय में बैचलर ऑफ साइंस (BSc) या BSc ऑनर्स की डिग्री के साथ राजस्थान की संस्कृति और हिंदी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए 18 से 40 साल के युवा आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान निवासी SC, ST, OBC, EWS वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 साल और महिला अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट मिलेगी। सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट मिलेगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी, इसमें 5 भाग होंगे जो सामान्य हिंदी, राजस्थान सामान्य ज्ञान, उद्यानिकी और पशुपालन से संबंधित होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 5 के अनुसार वेतन और अन्य सरकारी भत्तों का लाभ दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट` पर जाएं। यहां होम पेज पर कृषि पर्यवेक्षक भर्ती लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद वेबसाइट पर पंजीकरण कर आवेदन फॉर्म खोलें। इसमें शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। उम्मीदवारों को शैक्षिक अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये, आरक्षित और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा।