
राजस्थान: 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आज से करें पंजीकरण
क्या है खबर?
राजस्थान के स्कूलों में कक्षा 5 और कक्षा 8 में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है।
राजस्थान शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय पंजीयक ने आज (12 जनवरी) से 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है।
इस समय सीमा के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
परीक्षा
कब होगी 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं?
5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, अभी विस्तृत टाइमटेबल नहीं आया है।
इन बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने के लिए राज्य के सभी राजकीय विद्यालय, राजकीय संस्कृत विद्यालय, मूक बधिर विद्यालय, निजी विद्यालय और मदरसों में नियमित विद्यार्थी के तौर पर पंजीकृत छात्रों को आवेदन पत्र भरना होगा।
उम्मीदवार परीक्षा पत्र भरने के संबंध में अधिकृत जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले शाला दर्पण पोर्टल पर जाएं, वहां 8वीं बोर्ड टैब को क्लिक करें। अब स्कूल लॉगिन के माध्यम से लॉगिन करें।
इसके बाद 'एग्जाम एक्टिविटी' टैब पर उपलब्ध आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें। अब कक्षा 5 और कक्षा 8 के विद्यार्थियों के आवेदन पत्र भरें।
आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन स्थिति लिंक पर क्लिक करें। पत्र सब्मिट करने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें। ये बोर्ड परीक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
निर्देश
उम्मीदवार रखें इन बातों का ध्यान
उम्मीदवार ध्यान रखें कि उनका विवरण स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार सही होना चाहिए। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपनी नवीनतम तस्वीर अपलोड करनी होगी।
फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन प्रति का आकार 5 से 50 केबी के बीच और JPG या JPEG प्रारूप में ही होना चाहिए।
आवेदन पत्र में किसी भी तरह की गलती होने पर छात्र परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। ऐसे में अपनी सभी जानकारियों को सावधानी के साथ दर्ज करें।
10वीं
जल्द जारी होगा 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल
राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 10वीं-12वीं की सैद्धांतिक परीक्षाएं 10 फरवरी से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी। ऐसे में जल्द ही परीक्षा का टाइम टेबल जारी होने की उम्मीद है।
हाल ही में बोर्ड ने टाइम टेबल को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी। ऐसे में उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें।
बता दें कि 10वीं-12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होंगी।