ICF Recruitment 2019: कुल 992 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें विवरण
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई ने अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ICF ने फ्रेशर और EX-ITI वालों के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
24 जून तक करें आवेदन
ICF भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मई, 2019 से 24 जून, 2019 तक चलेगी। ICF में फ्रेशर अपरेंटिस के लिए बढ़ई के 40, इलेक्ट्रीशियन के 80 पद, फिटर के 120, मशीनिस्ट के 40, पेंटर के 40 और वेल्डर के 160 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं EX-ITI अपरेंटिस के लिए बढ़ई के 40, इलेक्ट्रीशियन के 120 पद, फिटर के 140, मशीनिस्ट के 40, पेंटर के 40, वेल्डर के 130 और PASAA के 02 पदों पर भर्ती होनी है।
क्या है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अन्य किसी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता जरुर जांच लें, उसके बाद ही अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है, लेकिन किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए आपका 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर News & Announcements के सेक्शन में इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब ACT APP NOTIFICATION 2019 पर क्लिक करेंं। अब आपको Click here to apply online पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम आदि दर्ज करके आवेदन करें। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गइ लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।