
रेलवे भर्ती 2019: अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
रेलवे भर्ती 2019 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW) वाराणसी ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रिक किए गए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
इस तिथि तक करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर, 2019 है। उम्मीदवारों को आवेदन फीस 21 नवंबर, 2019 तक जमा करनी होगी।
इंडियन रेलवे डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW) वाराणसी ने ITI के 300 पदों पर भर्ती और नॉन ITI के 74 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
केवल सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
पात्रता
ये उम्मीदवार हैं आवेदन करने के पात्र
आवेदन करने के लिए मांगी गई पात्रता को अच्छे से जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
ITI पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 10वीं पास की हो और उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI का डिप्लोमा हो।
वहीं नॉन ITI पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 10वीं पास की हो।
साथ ही उम्मीदवार की आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट dlw.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपनी आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
उसके बाद उम्मीदवार को मांगे जा रहे सभी विवरण भरकर आवेदन करना होगा।
अब आपको बैंक ड्राफ्ट को Managing Director, Post-DLW, District Varanasi, Pin Code-221004 पर भेजना होगा।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
इस भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। यहां से करें आवेदन।