क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया में निकली 553 पदों पर भर्ती, जानिए कितना मिलेगा वेतन
क्या है खबर?
देश में अलग-अलग संस्थाएं प्राइवेट और सरकारी नौकरी के लिए अधिसूचना जारी करती हैं।
इसी बीच क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) ने 553 पदों पर परीक्षक की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इस पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू होगी और 4 अगस्त को समाप्त होगी। उम्मीदावार आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना की जांच जरूर कर लें।
पद
पदों का विवरण
553 पदों में से 242 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 77, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 27, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 152 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 55 पद आरक्षित हैं।
सभी वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 33 पद आरक्षित हैं।
परीक्षक की भर्तियां बायो-टेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन जैसे विषयों के लिए होगी।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
बायो-टेक्नोलॉजी, बायो-केमिस्ट्री, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय में परीक्षक पद के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है।
फूड-टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) जैसे अन्य विषयों के लिए संबंधित विषय में स्नातक डिग्री होना जरूरी है।
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित है।
SC-ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।
चयन
क्या है चयन प्रक्रिया, कितना मिलेगा वेतन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
मुख्य परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। इसमें 2 पेपर होंगे। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवार इंटरव्यू के चरण में शामिल होंगे।
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 10 के अनुसार, 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां होम पेज पर उपलब्ध भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सभी दिशा-निर्देश पढ़ें।
इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें। फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारियां सावधानी से भर कर सब्मिट करें।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और SC, ST वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा।