Page Loader
पंजाब TET परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, यहां से करें आवेदन
PSTET परीक्षा के लिए 8 दिसंबर तक करें आवेदन

पंजाब TET परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, यहां से करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Dec 07, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET), 2021 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 8 दिसंबर, 2021 तक का समय है। जिन उम्मीदवारों ने PSTET के लिए आवेदन नहीं किया है, वो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पहले आवेदन की आखिरी तारीख 6 दिसंबर थी।

परीक्षा

PSTET परीक्षा कैसे होगी?

PSTET परीक्षा के दो पेपर होंगे। PSTET पेपर-1 कक्षा 1 से 5 के लिए होगा, जबकि पेपर-2 कक्षा 6 से 8 के लिए होगा। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) पर आधारित होंगे जिनमें बाल विकास, शिक्षाशास्त्र, भाषा और गणित आदि से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक पेपर के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को TET परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

तिथियां

PSTET से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

PSTET आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए 10 दिसंबर, 2021 को विंडो खोली जाएगी और इसके लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा। इसका मतलब है कि 13 दिसंबर, 2021 तक आवेदन फॉर्म एडिट करने की विंडो खुली रहेगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 दिसंबर, 2021 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा। परीक्षा 24 दिसंबर, 2021 को आयोजित होगी।

आवेदन

PSTET 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.pstet.pseb.ac.in पर जाएं। अब होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट करें। अब रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें। मांगी गई जरूरी जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें। अपने फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। आवेदन फीस जमा करने के बाद आपका फॉर्म जमा हो जाएगा। कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें।