उत्तर प्रदेश में शुरू हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा, सुरक्षा के लिए किए गए कड़े इंतजाम
उत्तर प्रदेश में पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा आज (23 अगस्त) से शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को 2-2 पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। इस बार की परीक्षा में 27 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से 6,30,481 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। फरवरी में हुई पेपर लीक की घटना के बाद इस बार परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सभी केंद्रों में लगाए गए हैं CCTV कैमरे
इस बार परीक्षा में किसी गड़बड़ी से बचने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा के मद्देनजर, लखनऊ विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी कालेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों में हर 24 अभ्यर्थियों पर एक-एक CCTV कैमरा लगाया गया है, जिन्हें पुलिस के कंट्रोल रूम से भी जोड़ा गया है। इसके अलावा, कई लोगों के मोबाइल फोन भी सर्विलांस पर लगाएं गए हैं और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
अभ्यर्थियों ने इस बार जताया संतोष
फरवरी में परीक्षा के रद्द किए जाने के बाद अभ्यर्थियों को निराशा झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इस बार परीक्षा के लिए किए गए तमाम इंतजाम पर अभ्यर्थियों ने संतोष व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी ऐलान किया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए बसों में मुफ्त सफर करने की अनुमति होगी। साथ ही रेलवे द्वारा भी खास तैयारियां की गई हैं।
DGP प्रशांत कुमार ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए कड़े निर्देश
इस बार आयोजित हुई परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रदेश में कई पुरुष व महिला सिपाहियों और दरोगाओं की डियूटी लगाई गई है। DGP प्रशांत कुमार ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। उनके निर्देशों के अनुसार, बड़े शहरों में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाएगा और रास्तों में लगे सभी CCTV कैमरों को बहाल किया गया है। इसके अलावा ड्रोन कैमरों के जरिए भी निगरानी की जाएगी।
DGP मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम तक पहुंचेगी परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी
परीक्षा केंद्रों के आस-पास स्थित सभी फोटो कॉपी की दुकानों, मोटरसाइकिल स्टैंड और साइबर कैफे आदि की चेकिंग की जाएगी। साथ ही, केंद्रों के नजदीक किसी भी ध्वनि विस्तारक यंत्र पर नियंत्रण रखा जाएगा। DGP ने निर्देश दिए हैं कि जिन जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं हैं, वहां भी सतर्कता बरतना जरूरी होगा। प्रदेश में परीक्षा से जुड़ी कोई भी खबर मिलने पर DGP मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम को सूचित किया जाएगा।