परीक्षा पे चर्चा 2020: छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ऐसे लें हिस्सा
क्या है खबर?
साल 2020 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का समय नजदीक आ गया है। बोर्ड परीक्षा के नंबर छात्रों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव हो जाता है।
इस तनाव को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे। जी हां, प्रधानमंत्री मोदी 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम के तहत छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने वाले हैं।
उद्देश्य
इस बारे में करेंगे बातचीत
परीक्षा पे चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों से बात करेंगे और उन्हें तनाव को कम करने के तरीके बताएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी साल 2018 से हर साल छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक इंटरेक्टिव सेशन आयोजित कर रहे हैं, जिससे कि वे चर्चा कर सकें और परीक्षा तनाव से निपटने के लिए मार्गदर्शन कर सकें।
यह 'परीक्षा पे चर्चा' का तीसरा संस्करण होगा।
जानकारी
कब से होंगी बोर्ड परीक्षाएं?
CBSE, ICSE और विभिन्न अन्य राज्य बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी के अंत में या फरवरी की शुरुआत में शुरू हो जाएंगी। CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2020 से शुरू होंगी। कुछ बोर्डों का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।
प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में शामिल होने वालों को मिलेगा मौका
प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के लिए छात्रों और शिक्षकों का चयन करने के लिए एक प्रतियोगिता में शामिल होना होगा। उनके लिए MyGov lndia पोर्टल पर एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। चयनित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता केवल 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए है। प्रतिभागियों को पांच विषयों में से किसी एक में अधिकतम 1,500 अक्षरों में जवाब लिखना होगा।
प्रतिभागी अधिकतम 500 अक्षरों में प्रधानमंत्री को अपना सवाल भेज सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट द्वारा दी जानकारी
Exams are approaching and so is Pariksha Pe Charcha!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2019
Let us keep working together to ensure stress free examinations.
Here is a unique contest for student of Classes 9 to 12. The winners will get to attend PPC 2020 early next year! https://t.co/8Ii60TzpBL
दिन और समय
कब होगी परीक्षा पे चर्ची?
चयनित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ संवाद सत्र में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
यह सत्र जनवरी 2020 में नई दिल्ली में आयोजित होगा।
एक आधिकारिक सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत की तारीखें उन लोगों को बताई जाएंगी, जो प्रतियोगिता के आधार पर चुनें जाएंगे।
परिक्षा पे चर्चा 2019 कार्यक्रम 29 जनवरी, 2019 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, जहां मोदी ने लगभग 2,000 प्रतिभागियों के साथ बातचीत की थी।