
DU: प्लेसमेंट की हुई शुरूआत, अमेजन और विप्रो देंगी दस्तक, जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। आपको बता दें कि DU में प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत हो गई है।
22 फरवरी, 2019 को अमेजन और विप्रो कंपनी DU कैंपस में छात्रों को प्लेसमेंट देने के लिए पहुंच रही हैं।
जो छात्र स्नातक के फाइनल ईयर में हैं और इससे आगे की पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस ड्राइव में शामिल होने के पात्र हैं।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
मौका
लैंग्वेज के छात्रों के लिए भी है अच्छा मौका
स्नातक के फाइनल ईयर और इससे आगे की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए नौकरी मिलने का ये अच्छा मौका है।
कैंपस प्लेसमेंट सेल (CPC) अपनी पहली ड्राइव में विप्रो और अमेजन कंपनी को लेकर आ रही है।
ये प्लेसमेंट ड्राइव 22 फरवरी, 2019 को कॉन्फ्रेंस हॉल, नॉर्थ कैंपस में आयोजित होगी।
बता दें कि आमतौर पर ड्राइव नवंबर में शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार जनवरी तक कोई भी ड्राइव नहीं हुई है।
ऑफर
अमेजन दे रही है इतने का सालाना ऑफर
अमेजन कंपनी अपने बेंगलुरु और हैदराबाद के ऑफिस के लिए छात्रों का चुनाव करेगी।
हायरिंग जर्मन, फ्रेंच, स्पैनिश, इटैलियन, पुर्तगाली, जापानी, टर्किश, अरबी, कोरियन और चाइनीज लैंग्वेज के लिए हो रही है।
कंपनी ने बताया कि छात्र रोटेशनल शिफ्ट या वीकऑफ में काम करने के लिए तैयार होने चाहिए। कंपनी अरबी, स्पैनिश, जर्मन और फ्रेंच लैंग्वेज के लिए 5 लाख 16 हज़ार रुपये सालाना और बाकी लैंग्वेज के लिए 5 लाख 97 हज़ार रुपये का सालाना ऑफर दे रही है।
विप्रो
विप्रो B.Sc, BCA आदि के छात्रों को देगी जॉब
विप्रो स्नातक, B.Sc, BCA के छात्रों को जॉब ऑफर कर रही है।
विप्रो पहले साल से लेकर चौथे साल तक के छात्रों को स्टाइपेंड देगी, वहीं M.tech के बाद छात्रों के लिए सीनियर सॉफ्टवेयर इंजिनियर के लिए 5 लाख तक का सालाना पैकेज का ऑफर है।
लेकिन आपको बता दें कि विप्रो ने सर्विस एग्रीमेंट की शर्त भी रखी है। दोनों कंपनियों ने अपनी-अपनी शर्तें कैंपस प्लेसमेंट की वेबसाइट पर दी हैं।
छात्र वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
जानकारी
कैंपस प्लेसमेंट के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो छात्र कैंपस प्लेसमेंट के लिए बैठना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। छात्र कैंपस प्लेसमेंट के लिए placement.du.ac.in बेवसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। छात्रों के लिए ये काफी अच्छा और बड़ा मौका है।