LOADING...
डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए करें ये ऑनलाइन कोर्स
डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बनाना युवाओं के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बन गया है

डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए करें ये ऑनलाइन कोर्स

लेखन तौसीफ
Aug 17, 2022
10:00 pm

क्या है खबर?

डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बनाना युवाओं के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बन गया है क्योंकि यह काफी फायदेमंद है और आकर्षक नौकरियों के अवसर प्रदान करता है। इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग और व्यापार के बदलते ट्रेंड ने डिजिटल मार्केटिंग को जन्म दिया है जो कि इंटरनेट के जरिए की जाने वाली मार्केटिंग है। अगर आप इसमें रुचि रखते हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े कुछ ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं, जिसकी जानकारी हम नीचे देंगे।

डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

किसी वस्तु की डिजिटल साधनों जैसे कि कंप्यूटर, स्मार्टफोन, लैपटॉप, वेबसाइट पर विज्ञापन या किसी एप्लिकेशन के माध्यम से मार्केटिंग करने की प्रक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं। डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल तकनीक के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचने का माध्यम है। इसके जरिए कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके बहुत ही कम समय में अपने ग्राहक तक पंहुच सकती है। इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते हैं।

Udemy

Udemy पर करें पर मेगा डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म Udemy (उडेमी) 'मेगा डिजिटल मार्केटिंग कोर्स' A-Z के तहत आप 12 कोर्स एक कार्यक्रम के अंतर्गत कर सकेंगे। इसमें डिजिटल मार्केटिंग रणनीति, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल बिक्री, विज्ञापन अभियान आदि शामिल हैं। बता दें कि इस कोर्स की संरचना इस प्रकार की गई है कि इसे ऐसे लोग भी पढ़ सकते हैं जिनके पास कोई पूर्व ज्ञान नहीं है। इस कोर्स की कीमत 455 रूपये है और इसमें 317 लेक्चर, 118 नोट्स डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Advertisement

edX

edX पर डिजिटल वर्ल्ड में करें मार्केटिंग कोर्स

लोकप्रिय MOOC प्रदाता edX (ईडेक्स) का 'डिजिटल वर्ल्ड में मार्केटिंग' में एक माइक्रोमास्टर्स प्रोग्राम है जिसे कर्टिन विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता है। इस कोर्स के तहत आपको ऑनलाइन ब्रांडों के प्रबंधन, ब्रांड प्रबंधन निर्णयों और रणनीतियों, मार्केटिंग अभियानों, उपभोक्ता या खरीदार मनोविज्ञान के मूल सिद्धांतों, कॉर्पोरेट प्रतिष्ठा प्रबंधन आदि के बारे में सिखाया जाएगा। यह एक साल का कोर्स है जिसकी कीमत 57,054 रूपये हैं। इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के पांच कोर्स शामिल हैं।

Advertisement

IIDE

IIDE से करें डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन कोर्स

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल एजुकेशन (IIDE) 'डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन कोर्स' प्रदान करता है। इसमें एक सफल डिजिटल मार्केटर बनने के लिए आवश्यक कार्यकारी और मैनेजमेंट स्तर के कौशल सिखाए जाते हैं। इसमें आप डिजिटल मार्केटिंग प्रयासों के प्रबंधन के लिए 30 से अधिक पेशेवर टूल का उपयोग करने का प्रशिक्षण और व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स‌ की अवधि छह महीने है और इसकी कीमत 88,983 रूपये है।

इम्पीलर्न

इम्पीलर्न का डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट कोर्स

अग्रणी ऑनलाइन पाठ्यक्रम कंपनी सिम्पलीलर्न 'डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट' कार्यक्रम प्रदान करती है। यह एक मास्टर प्रोग्राम है जिसमें आपको सोशल मीडिया, पे-पर-क्लिक, डिजिटल एनालिटिक्स, रूपांतरण अनुकूलन, सामग्री, मोबाइल और ईमेल मार्केटिंग जैसे आठ शीर्ष डिजिटल मार्केटिंग डोमेन की शिक्षा दी जाएगी। बता दें कि इस एक वर्ष के कोर्स की कीमत 64,200 रूपये है। इसमें आपको ऑनलाइन कक्षाएं प्रदान की जाती हैं जिसमें आप अपने प्रश्न भी पूछ सकते हैं।

जानकारी

डिजिटल विद्या का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

डिजिटल विद्या 'प्रमाणित डिजिटल मार्केटिंग कोर्स' प्रदान करती है। इस कोर्स में आपको प्रशिक्षक के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें कुल 44 मॉड्यूल हैं। इस कोर्स की फीस 49,900 रूपये हैं जिसे आप चार से सात महीने में पूरा कर सकते हैं।

Advertisement