इस राज्य में लेक्चरर के 476 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है। ओडिशा में राज्य चयन बोर्ड (SSB) ने गैर-सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
SSB के नोटिफिकेशन के अनुसार, लेक्चरर के कुल पदों की संख्या 476 है। इसमें ओडिया विषय पढ़ाने के लिए 278 पद, इतिहास के लिए 182 पद और हिंदी पढ़ाने के लिए 16 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर पास होना या कोई समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए और वेतन कितना मिलेगा?
आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी। बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। वेतन: नोटिफिकेशन के अनुसार, SSB की इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले 476 उम्मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रूपये के बीच वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
आवेदन शुल्क: इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, करियर और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें लिखित परीक्षा के 125 अंक, करियर के 25 अंक और इंटरव्यू के 25 अंक निर्धारित किए गए हैं।
आवेदन कैसे करें?
लेक्चरर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ssbodisha.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। अब संबंधित दस्तावेज, फोटो, साइन और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।