NTA ने CUET PG परीक्षा देने से वंचित रहे उम्मीदवारों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस
क्या है खबर?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातकोत्तर कार्यक्रम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एट्रेंस टेस्ट (CUET) में शामिल नहीं हो पाने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है।
इसके तहत 5 से 17 जून तक की CUET PG परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल नहीं हो पाए, उन्हें दूसरा मौका दिया जाएगा।
21 जून से 23 जून तक CUET परीक्षा का दोबारा आयोजन होगा। परीक्षा के लिए 24 और 25 जून को भी रिजर्व रखा गया है।
हजार
44,079 उम्मीदवार नहीं दे पाए थे परीक्षा
5 से 17 जून की प्रवेश परीक्षा में 44,079 अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पाए थे।
उत्तर-पूर्वी राज्यों के उम्मीदवार जिनका परीक्षा केंद्र राज्य के बाहर दिया गया था और जो यात्रा नहीं कर सके, उन्हें परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
ऐसे उम्मीदवारों को ईमेल पर प्राप्त अनुरोध के माध्यम से परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
गुजरात के कुछ केंद्रों पर चक्रवात के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी, अब इन केंद्रों पर भी दोबारा परीक्षा होगी।
परेशानी
परेशानी आने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
CUET PG के लिए परीक्षा सिटी या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई आने पर उम्मीदवार cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल लिख सकते हैं।
अभ्यर्थी 011-40759000 या 011-69227700 पर फोन लगा सकते हैं। ये नंबर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चालू रहते हैं।
NTA ने नोटिस में लिखा है कि परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल का उपयोग करें।
परीक्षा
NTA जल्द जारी करेगा परीक्षा कार्यक्रम
NTA ने CUET PG के लिए परीक्षा तारीखें घोषित कर दी हैं, लेकिन अभी परीक्षा कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है।
परीक्षा कार्यक्रम और एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
अभी NTA ने कल (17 जून) होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि का विवरण दर्ज कर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
लाखों
8,33,429 उम्मीदवार हुए परीक्षा में शामिल
CUET परीक्षा विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
इस बार प्रवेश परीक्षा 5 जून से शुरू हुई और 17 जून को समाप्त हो जाएगी।
परीक्षा देश और विदेशों के कुल 245 शहरों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई है।
इस परीक्षा में लगभग 8,33,429 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
कुछ उम्मीदवार विभिन्न कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए थे, ऐसे में उन्हें दूसरा मौका दिया जा रहा है।