अब NTA की अभ्यास मोबाइल ऐप पर हिंदी में भी उपलब्ध हैं प्रश्न पत्र
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अपनी नेशनल टेस्ट अभ्यास मोबाइल ऐप्लिकेशन पर एक नई हिंदी परीक्षण सुविधा शुरू की है। अब छात्र हिंदी में भी परीक्षण दे पाएंगे। NTA ने 19 मई को यह ऐप इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए लॉन्च की थी ताकि लॉकडाउन में वे घर बैठे-बैठे तैयारी कर सकते हैं। इसकी जानकारी मानव संसधान विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर एक ट्वीट कर दी है।
पोखरियाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
पोखरियाल ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप द्वारा एक और उत्कृष्ट पहल की गई है, जिसके तहत ऐप में अब अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी के पेपर भी शामिल हैं। छात्र लंबे समय से हिंदी में पेपर की मांग कर रहे थे। जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बता दें कि प्रवेश परीक्षाओं में एक बड़ी संख्या में हिंदी मीडियम के छात्र शामिल होते हैं।
प्रश्न पत्रों के साथ-साथ मिलेगा स्पष्टीकरण
इस ऐप में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन, नेशनल टेस्ट कम एंट्रेंस एंग्जाम (NEET) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए तीन घंटे के प्रश्न पत्र हैं। इसके साथ ही इसमें छात्रों को उत्तरों के स्पष्टीकरण भी दिए जाएंगे। बता दें कि यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित है। यह वर्तमान में एंड्रॉइड के लिए उपलब्ध है और iOS के लिए जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।
जुलाई में है JEE मेन और NEET की परीक्षा
पोखरियाल ने पहले ही परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर चुके हैं। JEE मेन का आयोजन 18-23 जुलाई के बीच और NEET का आयोजन 26 जुलाई को किया जाएगा। NTA के अनुसार नौ लाख से अधिक छात्रों ने JEE मेन के लिए और 15 लाख से अधिक छात्रों ने NEET के लिए आवेदन किया है। इससे पहले JEE मेन का आयोजन पहले अप्रैल में और NEET का आयोजन मई में किया जाना था, लेकिन इन्हें स्थगित कर दिया गया था।
यहां से डाउनलोड करें यह ऐप
नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप को प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है या आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां टैप करें।