हरियाणा: राज्य के किसी भी कॉलेज के जॉब फेयर में शामिल हो सकेंगे छात्र
क्या है खबर?
अगर आप भी अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो हम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकने वाली ख़बर लेकर आए हैं।
अब समय आ गया है, जब कॉलेज के छात्रों के लिए ऑनलाइन प्लेसमेंट की शुरुआत होने वाली है। इसके माध्यम से छात्रों को राज्य स्तर पर किसी भी कॉलेज के जॉब फेयर में शामिल होने का मौका मिलेगा।
आइए जानें किस तरह छात्र जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं।
ऑनलाइन प्लेसमेंट
ऑनलाइन प्लेसमेंट की होगी शुरुआत
ऑनलाइन प्लेसमेंट की शुरुआत से कॉलेज के छात्रों को प्रदेश स्तर पर किसी भी कॉलेज के जॉब फेयर में शामिल होने का मौका मिलेगा।
जो हायर एजुकेशन के छात्र होते हैं, उन्हें फाइनल ईयर में आने पर केवल एक ही जॉब फेयर में हिस्सा लेने का मौका मिलता है।
अब उच्च शिक्षा विभाग फाइनल ईयर के छात्रों को शिक्षा ग्रहण करते समय ही रोजगार की सुविधा देगा। इसके लिए कॉलेज में रोजगार ऑनलाइन प्लेसमेंट की शुरुआत होगी।
मॉड्यूल
ऑनलाइन प्लेसमेंट के लिए किया जायेगा मॉड्यूल तैयार
सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल को विभाग की ओर से ऑनलाइन प्लेसमेंट मॉड्यूल तैयार करके भेजा जाएगा। कॉलेजों को इसी शैक्षणिक सत्र से रोजगार संबंधित डाटा अपलोड करने का निर्देश भी जारी किया गया है।
मॉड्यूल में छात्रों को एक क्लिक करते ही पता चलेगा कि किस पद पर वैकेंसी है, क्या योग्यता चाहिए और कॉलेज में कब व कहां जॉब फेयर लगाया जाएगा। साथ ही कंपनी भी देख सकेगी कि कब कौन से कॉलेज में जॉब फेयर लगाया जाएगा।
रिकॉर्ड
ऑनलाइन प्लेसमेंट का रखा जाएगा रिकॉर्ड
ऑनलाइन डाटा को कॉलेज के प्लेसमेंट इंचार्ज को अपलोड करना होगा। इस डाटा में किस कॉलेज में कितने प्लेसमेंट फेयर लगे, किस कोर्स में कितने छात्रों को रोजगार दिया गया, छात्रों को कितना वेतन दिया गया, कंपनी का नाम व कौन से पद पर रखा गया है, की जानकारी देनी होगी।
इसके साथ ही साथ अभी तक के प्लेसमेंट का रिकॉर्ड भी विभाग को देना होगा, जिससे कि पिछले वर्षों में हुए प्लेसमेंट की डिटेल्स विभाग के पास पहुंच सके।