
BSF ट्रेड्समैन भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, भरे जाएंगे 2,100 से ज्यादा पद
क्या है खबर?
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ट्रेड्समैन भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 2,100 से ज्यादा पद भरे जाएंगे।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना के साथ जारी की जाएगी।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने की तारीख से 1 महीने के भीतर अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा।
पद
जानिए पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत ट्रेड्समैन के कुल 2,140 पद भरे जाएंगे। इनमें से 1,723 पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों और 417 पदों पर महिला उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।
संक्षिप्त अधिसूचना के मुताबिक, पदों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है।
भर्ती में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को नियमानुसार आरक्षण मिलेगा।
इसकी जानकारी विस्तृत अधिसूचना में दी जाएगी।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में 2 साल का ITI सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में कुशल होने के साथ कार्य का अनुभव भी होना चाहिए।
पूर्व की भर्तियों की मुताबिक, 18 से 23 साल के युवा आवेदन कर सकेंगे। SC/ST वर्ग को आयु सीमा में 5 साल और OBC वर्ग को 3 साल की छूट मिलेगी।
आयु का सत्यापन 10वीं की अंकसूची से किया जाएगा।
चयन
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज सत्यापन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर होगा।
लिखित परीक्षा को 4 भागों में बांटा जाएगा, जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। पेपर की भाषा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होगी।
चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 3 के अनुसार, 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन
कैसे कर सकेंगे आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां होमपेज पर BSF कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2024 का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।
इस पर क्लिक कर उम्मीदवार को पंजीकरण करना होगा, जिसके बाद वे आवेदन पत्र भर सकेंगे। इसमें शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करनी होगी।
इसके अलावा शैक्षिक अंकसूची, जाति प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, हस्ताक्षर और स्कैन प्रति जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
आवेदन शुल्क की जानकारी विस्तृत अधिसूचना में दी जाएगी।