UP: TGT भर्ती के लिए अब नहीं देना होगा इंटरव्यू, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
अगर आप भी UP TGT भर्ती देख रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब UP राज्य सरकार ने राज्य के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में TGT पदों की भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू को खत्म करने का फैसला किया है। जी हां अब आपको भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं देना होगा। अब केवल लिखित परीक्षा में प्राप्त नंबरों पर बनी मेरिट के आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। आइए जानें पूरी खबर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मिली मंजूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TGT भर्ती के लिए इंटरव्यू समाप्त करने का फैसला इंटरव्यू में होने वाले भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए लिया गया है। मंगलवार को देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। कैबिनेट के फैसले के अनुसार इसके लिए UP माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड नियमावली-1998 में 5वें संशोधन को मंजूरी दी गई है।
ये है खास बात
सबसे खास बात तो यह है कि 31 अगस्त, 2017 को UP अवर स्तरीय पदों की सीधी भर्ती के लिए लिखित साक्षात्कार (साक्षात्कार बंद किया जाना) नियमावली-2017 के लिए कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी की थी। अब UP माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड अशासकीय सहायता प्राप्त हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कालेज के संबद्ध प्राइमरी विभाग में मौलिक रूप से खाली सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती भी करेगा। लेकिन इसमें बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली-1981 लागू की जाएगी।
इन बच्चों को पढ़ाते हैं TGT शिक्षक
आपको बता दें कि TGT पास शिक्षक 6वीं से लेकर 10वीं तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। वहीं PGT के शिक्षक सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के बच्चों को पढ़ाते हैं। TGT और PGT दोनों ही परीक्षाओं को राज्य स्तर पर आयोजित कराया जाता है।