NEET PG 2019: जारी हुआ रिजल्ट, यहां से जाने कैसे देखें रिजल्ट
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने आज यानी कि 31 जनवरी, 2019 को NEET PG 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। NBE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा की है। जो उम्मदवार NEET PG 2019 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही रिजल्ट देखना होगा, अन्य किसी माध्यम पर रिजल्ट उपलब्ध नहीं है। कैसे देखें NEET PG Results 2019, आइए जानें।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा
स्नातकोत्तर (PG) के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 6 जनवरी, 2019 को आयोजित की गई थी। ये परीक्षा जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी राज्य के छात्रों के लिए 6 जनवरी, 2019 को आयोजित की गई थी। सड़क और हवाई मार्ग रुकने के कारण घाटी के उम्मीदवारों के लिए 17 जनवरी, 2019 को परीक्षा आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अपना रिजल्ट, मेरिट सूची और NEET PG 2019 परीक्षा के लिए विस्तृत नंबर देख सकते हैं।
कैसी थी परीक्षा
जो उम्मीदवार NEET PG 2019 परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और मेडिकल के PG डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा। NEET PG की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 300 MCQ प्रकार के प्रश्न थे। पेपर को तीन भागों में बांटा गया था। भाग A में 50 प्रश्न थे, भाग B में 100 प्रश्न और भाग C में 150 प्रश्न शामिल थे।
कैसे देखें रिजल्ट
उम्मीदवारों को NEET PG Result 2019 देखने के लिए सबसे पहले NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा। फिर रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी। उसमें मांगा हुआ विवरण दर्ज करें। उसके बाद अप्लाई करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
ये है परीक्षा के लिए कटऑफ लिस्ट
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 परसेंटाइल, जनरल कैटगरी के लिए 50 परसेंटाइल, जनरल PH कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए 45 परसेंटाइल है। ये परीक्षा 165 केंद्रों पर हुई थी, जिसमें 1 लाख 48 हज़ार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।