LOADING...
NEET PG आयोजन की तारीख में हुआ बदलाव, अब 7 जुलाई को होगी
NEET PG 7 जुलाई को आयोजित होगी (तस्वीरः फ्रीपिक)

NEET PG आयोजन की तारीख में हुआ बदलाव, अब 7 जुलाई को होगी

लेखन राशि
Jan 09, 2024
02:04 pm

क्या है खबर?

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने परीक्षा तारीख में बदलाव कर दिया है। अब NEET PG परीक्षा 3 मार्च को आयोजित नहीं होगी। इसका आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा। इस संबंध में आज आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे देख सकते हैं।

कट-ऑफ

आधिकारिक अधिसूचना में कही ये बात

बोर्ड द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना में लिखा है कि पहले 3 मार्च को अस्थायी रूप से NEET PG आयोजित करने के लिए अधिसूचित किया गया था, लेकिन अब इसे पुनर्निधारित किया गया है। बोर्ड ने जानकारी दी है कि NEET PG में उपस्थित होने की पात्रता के उद्देश्य से कट-ऑफ तारीख 15 अगस्त होगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी तारीखें पूरी तरह से अस्थायी हैं। इनमें आवश्यकता के अनुरूप परिवर्तन किया जा सकता है।

आवेदन

कब शुरू होगी पंजीकरण प्रक्रिया?

पहले परीक्षा 3 मार्च को आयोजित होने वाली थी। ऐसे में पंजीकरण प्रक्रिया जनवरी में शुरू होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब परीक्षा तारीख आगे बढ़ने से आवेदन प्रक्रिया भी देरी से शुरू होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें। बोर्ड द्वारा परीक्षा के संबंध में विस्तृत अधिसूचना भी जल्द जारी की जाएगी।

पात्रता

ये उम्मीदवार ले सकते हैं NEET PG में भाग

NEET PG में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के पास प्रवेश के समय MBBS की डिग्री या प्रोविजनल MBBS पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा 1 साल की इंटर्नशिप पूरी करना भी अनिवार्य है। NEET PG में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के चरणों में भाग लेना होता है।

परीक्षा

इस साल नहीं होगा NExT का आयोजन

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा (संशोधन) विनियम, 2018 की जगह लेने वाले नए नियमों के मुताबिक, नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) लागू होने तक NEET PG परीक्षा जारी रहेगी। इससे पहले NEET PG को हटाने पर विचार नहीं किया जाएगा। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल NExT परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। बता दें कि NEET PG विभिन्न MD/MS/PG डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित है।