यहां 10वीं और 12वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जानें विवरण
नौकरी का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) सिंगरौली उत्तर प्रदेश ने 10वीं और 12वीं पास वालों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। NCL भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
इस तिथि तक करें आवेदन
NCL ने ड्रैगलाइन ऑपरेटर (ट्रेनी), डोजर ऑपरेटर (ट्रेनी), ग्रेडर ऑपरेटर (ट्रेनी), डम्पर ऑपरेटर (ट्रेनी), फावड़ा ऑपरेटर (ट्रेनी), वेतन लोडर ऑपरेटर (ट्रेनी), क्रेन ऑपरेटर (ट्रेनी), ड्रिल ऑपरेटर (ट्रेनी) के 307 और लेखाकार/लागत लेखाकार टेक ग्रेड ए, ओवरसियर ग्रेड सी, अमीन ग्रेड डी, जूनियर केमिस्ट टी एंड एस ग्रेड डी के 93 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 से 30 मार्च, 2020 तक चलेगी। पैरामेडिकल के 52 पद के लिए 15 फरवरी, 2020 से तक चलेगी।
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
पैरामेडिकल पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं किया हो और उम्मीदवार के पास नर्सिंग में सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया हो। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने वाले और ITI डिप्लोमा प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर आपको इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें आपको मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम आदि दर्ज करने होंगे। आपको आवेदन में अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।