
खाली सीटें भरने के लिए NEET-PG कट-ऑफ में 15 पर्सेंटाइल की कमी का आदेश
क्या है खबर?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश के बाद नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट स्नातकोत्तर (NEET-PG) 2021 की कट-ऑफ कम कर दी है।
निर्देश के अनुसार, खाली स्नातकोत्तर मेडिकल सीटें भरने के लिए NEET-PG की सभी श्रेणियों की कट-ऑफ को 15 पर्सेंटाइल कम किया गया है।
हालांकि NEET-PG की रैंकिंग में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
फैसला
अब किस वर्ग के लिए कितना होगा क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल ?
NBEMS की कार्यकारी निदेशक मीनू बाजपेयी को लिखे पत्र में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के सदस्य सचिव बी श्रीनिवास ने कहा, "उचित चर्चा और विचार-विमर्श के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने NMC के परामर्श से कट-ऑफ को कम करने का निर्णय लिया है।"
उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को घटाकर 35 पर्सेंटाइल, दिव्यांगों के लिए 30 पर्सेंटाइल और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 25 पर्सेंटाइल कर दिया गया है।
फैसला
काउंसलिंग के दौरान 8,000 सीट खाली रहने के कारण लिया गया फैसला
श्रीनिवास ने NBEMS से कहा, ''आपसे अनुरोध है कि कृपया संशोधित परिणाम घोषित करें और नए योग्य उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम का डाटा जल्द से जल्द अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय (NBE) में भेजें।"
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, अखिल भारतीय कोटा काउंसलिंग के दो दौर और राज्य कोटा की काउंसलिंग के दो दौर के बाद भी लगभग 8,000 सीट खाली रहने के कारण NMC के परामर्श से यह निर्णय लिया गया था।
संशोधन
संशोधित योग्यता मानदंड से NEET-PG रैंक में नहीं होगा बदलाव
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "इस कदम का उद्देश्य सीटों की बर्बादी को रोकना है। पर्सेंटाइल में इस कमी के साथ लगभग 25,000 नए उम्मीदवार काउंसलिंग के मॉप राउंड में भाग ले सकते हैं।"
नोटिस में बताया गया है कि यह संशोधित योग्यता मानदंड NEET-PG रैंक को नहीं बदलेगा।
बता दें कि NEET-PG का परिणाम NBEMS की तरफ से 10 अक्टूबर, 2021 को घोषित किया गया था।
पंजीकरण
मॉप-अप राउंड के लिए चालू है पंजीकरण
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने संशोधित कट-ऑफ को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे कीमती ब्रॉड-स्पेशियलिटी सीटों की बर्बादी को कम करने में मदद मिलेगी।
बता दें कि NEET-PG काउंसलिंग 2021 मॉप-अप राउंड के लिए पंजीकरण चालू है। इसके लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 12 मार्च यानी आज है।
इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।