
Naval Dockyard Recruitment 2019: ट्रेड अप्रेंटिस के लिए निकली भर्ती, जानें कब तक होंगे आवेदन
क्या है खबर?
नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल विशाखापट्टनम ने 2020-21 बैच के लिए ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से और ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस भर्ती 2019 की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
इस तिथि तक करें आवेदन
इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर, 2019 है और ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर, 2019 है।
वहीं लिखित परीक्षा 29 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड दिसंबर, 2019 के अंत में जारी कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार 03-06 फरवरी, 2020 तक होगा। मेडिकल परीक्षा 04-15 फरवरी, 2020 तक होगी।
नेवल डॉकयार्ड ने ट्रेड अप्रेंटिस के 275 पदों पर भर्ती निकाली है।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 50 प्रतिशत नंबर के साथ 10वीं की परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही उसके पास संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
वहीं उम्मीदवार की जन्म 01 अप्रैल, 1999-01 अप्रैल, 2006 के बीच हुआ हो। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी गई है।
साथ ही उम्मीदवार की लम्बाई कम से कम 137 सेमी और वजन 25.4 किलो होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों को इस पद पर भर्ती होने के लिए विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।
सबसे पहले आपको एक लिखित परीक्षा देनी होगी। जिसमें आपसे वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न पूछे जाएं। इन 50 प्रश्नों में गणित से 20 प्रश्न, सोशल साइंस से 20 प्रश्न और सामान्य ज्ञान से 10 प्रश्न होंगे।
उसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया यानी साक्षात्कार और मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकालकर सही तरह से भरकर भेजना होगा।
वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। आपको अपना नाम, नंबर और पता आदि सभी विवरण दर्ज करके आवेदन करना होगा।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।