
NABARD में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बैंक में नौकरी करने का अच्छा अवसर है।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर के 100 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 7 अगस्त है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NABARD की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद
NABARD के किस विभाग में कितनी पदों पर भर्ती होंगी?
NABARD इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 170 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A (रूरल डेवलपमेंट बैकिंग सर्विस) के 161 पद, असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A (राजभाषा सेवा) के 7 पद और असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A (प्रोटोकॉल और सिक्योरिटी सर्विस) के 3 पद शामिल हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तीन स्तरीय परीक्षा, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू, से गुजरना होगा। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
NABARD में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
इन पदों पर आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता के अलावा अन्य पात्रता मापदंड की जानकारी के लिए उम्मीदवार रूरल डेवलपमेंट बैकिंग सर्विस, राजभाषा सेवा और प्रोटोकॉल और सिक्योरिटी सर्विस के आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
परीक्षा
परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 120 मिनट की होगी जिसमें 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रारंभिक परीक्षा के क्वॉलिफाइंग सेक्शन में रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस से 20-20 अंक के 20-20 प्रश्न होंगे।
इसके अलाा इंग्लिश लैंग्वेज से 30 अंकों के 30 प्रश्न होंगे, डिसीजन मेकिंग से 10 अंकों के 10 प्रश्न होंगे और इकोनॉमिक्स और सामाजिक मुद्दे और कृषि और ग्रामीण क्षेत्र से 40-40 अंकों के 40-40 प्रश्न होंगे।
आयु
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
रूरल डवलपमेंट बैकिंग सर्विस और राजभाषा सेवा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वहीं प्रोटोकॉल और सिक्योरिटी सर्विस में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के आधार पर की जाएगी।
बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले NABARD की अधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाना होगा।
इसके बाद 'Career Notices' पर क्लिक करें और जिस पद आवेदन करना हो, उस पर क्लिक करें।
अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अब भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।