मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 15 छात्रों ने किया 100% स्कोर
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा भी छात्र अन्य माध्यम जैसे ऐप्स आदि से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार रिजल्ट जुलाई में जारी किया गया है। आमतौर पर यह मई में घोषित कर दिया जाता है।
15 छात्रों ने किया 100 प्रतिशत स्कोर
मेरिट लिस्ट भी ऑनलाइन घोषित कर दी गई है। इस साल 62.84% छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की है। वहीं अभिनव शर्मा, लक्षदीप धाकड़, प्रियांशु रघुवंशी, पवन भार्गव, चतुर कुमार त्रिपाठी, हरिओम पाटीदार, राजनंदिनी सक्सेना, सिद्धार्थ सिंह शेखावत, हर्ष प्रताप सिंह, कविता लोधी, मुस्कान मालवीय, देवांशी रघुवंशी रघुवंशी, रघुनाथ रघुवंशी और रघुनाथ रघुवंशी ने 100% स्कोर किया है। दो छात्रों ने 99.75% स्कोर कर दूसरा स्थान और 22 छात्रों ने 99.67% स्कोर के साथ तीसरे स्थान हासिल किया है।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?
अगर हम पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो साल 2019 में 11 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 63.89% प्रतिशत छात्रों पास हुए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत 63.69% और लड़कों का पास प्रतिशत 59.15% था। मेरिट लिस्ट में 69 लड़कियां और 75 लड़के थे। वहीं गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने संयुक्त रुप से टॉप किया था। बता दें कि इस साल 10 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी।
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbseresults.nic.in और mbpse.mponline.gov.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर आपको 10वीं रिजल्ट के लिए एक लिंक दिखाई देगा, उस पर टैप करें। अब आपके सामने एक नई विंड़ो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे सभी विवरण जैसे रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट बटन पर टैप करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने खुलकर आ जाएगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर रख लें।
ऐप से ऐसे देखें रिजल्ट
कभी-कभी ज्यादा ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट ओपन नहीं होती है। ऐसी स्थिति में आप प्ले स्टोर से ऐप डाउलोड कर सकते हैं। सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करें और MPBSE ऐप, MP मोबाइल या फास्ट रिजल्ट ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप ओपन करें और अपना रोल नंबर और कोड दर्ज करें। अब अपका रिजल्ट आपके सामने होगा। ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा आप indiaresults.com की वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।